नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,554 नए केस सामने आए हैं, जबकि संक्रमण से
223 लोगों की मौत हुई है। देश में यह वायरस 51 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है तथा महामारी
से अब तक 4.29 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए
गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42,938,599 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या
514,246 पहुंच गई है। इस महामारी से अब तक 42,338,673 लोगों को निजात मिल गई है, जबकि
1,77,79,92,977 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ले ली है। देश भर में 85680 सक्रिय मामले हैं। फिलहाल देश में
कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत बनी हुई हैं, जबकि 0.20 फीसदी सक्रिय मामले हैं। केरल में पिछले
24 घंटे में सक्रिय मामलों में 1647 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 25715 रह गयी। वहीं, 4325
लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6410844 हो गयी है, जबकि मृतकों का
आंकड़ा 65501हो गया है। वहीं, महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 555 घटकर 10106 रह गये हैं। इस दौरान राज्य में
611 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7712568 हो गयी। इस
महामारी से पांच और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143706 हो गया है। तमिलनाडु में इस
दौरान सक्रिय मामले 679 घटकर 5066 रह गये है। वहीं 1025 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से
मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3406649 हो गयी है, जबकि दो व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा
38006 हो गया है। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 776 घटकर 4885 रह गयी है। इस दौरान 971 मरीजों
के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3896423 हो गयी है। वहीं सात और
मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 39957 पर पहुंच गया है। राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मामले
89 घटकर 4046 रह गये हैं। वहीं कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1266551 हो गयी है तथा मृतकों का
आंकड़ा 9537 पर स्थिर रहा है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 3121 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को
मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1025342 हो गयी है। इस दौरान दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या
10729 हो गया है। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 459 घटकर 6421 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने
वालों की कुल संख्या 208277 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 658 पर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना
के सक्रिय मामले 401 घटकर 3297 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 2041326 हो
गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23466 तक पहुंच गया है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 249 और घटकर
2719 रह गये हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4111 पर बरकरार है। वहीं 782253 लोग इस महामारी से निजात पा
चुके हैं। पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के नौ मामले सामने आने से सक्रिय मामलों की संख्या 2339 हो गई हैं
और राज्य में अभी तक 426160 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7683 लोगों की अभी तक
इस महामारी से जान जा चुकी है। ओडिशा में कोरोना के 154 मामले घटने से इनकी कुल संख्या 2079 रह गयी
है। राज्य में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1274048 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9079 हो
गया है। आंध्र प्रदेश में 311 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 2014 रह गयी है। राज्य में इस
जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2301210 हो गयी है। इस दौरान दो और मरीज की मौत
होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14729 हो गयी है। गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 1647 रह गये हैं तथा अब
तक 1210211 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10932 तक पहुंच गयी है। पश्चिम बंगाल में इस
दौरान सक्रिय मामले 20 और घटकर 1808 रह गये हैं तथा दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा
बढ़कर 21178 हो गया है। राज्य में अभी तक 1992267 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के
110 सक्रिय मामले घटकर 1287 रह गये हैं। कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1135658 हो गयी है तथा इस
दौरान मृतकों का आंकड़ा 14028 तक पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी में इस दौरान कोरोना के मामले 76 घटकर
1769 हो गये हैं, जबकि 416 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या
बढ़कर 1832341 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में चार और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे
मृतकों का आंकड़ा 26126 हो गया है। पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 618 रह गये हैं और संक्रमण से
निजात पाने वालों की संख्या 739809 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 17712 तक पहुंच गया है।