नई दिल्ली। आर्थिक तंगी से जूझ रहा उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने राजस्व की प्राप्ति के
लिए बहुस्तरीय पार्किंग की कई योजनाएं लेकर आ रहा है।
इस कड़ी में करोलबाग बैंक स्ट्रीट पार्किंग को लेकर टेंडर प्रकिया पूरी हो चुकी है जिसे आईटी आधारित स्मार्ट
पार्किंग प्रबंधन प्रणाली की नीति से तैयार किया जाएगा। वहीं, ईदगाह रोड पर भी बहुस्तरीय पार्किंग के लिए
डीएमआरसी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हो गए हैं। इन पार्किंगों में करीब 3700 कारों के खड़े होने की व्यवस्था
होगी। यह बात उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी ने शुक्रवार को सदन की विशेष बैठक
में वर्ष 2021-2022 के संशोधित बजट अनुमान तथा वर्ष 2022-23 के बजट अनुमानों पर पेश अपने वक्तव्य में
कही। उन्होंने कहा कि उत्तरी निगम का लाभकारी परियोजना विभाग अनेक तरह की लाभकारी योजनाएं लेकर आ
रहा है, जिसमें बंग्लो रोड स्टाफ क्वार्टर्स का पुनर्विकास, मिंटो रोड पर कप एंड सॉसर रेस्तरा व स्टाफ क्वार्टर्स का
पुनर्विकास, आजादपुर तथा मॉडल टाउन स्थित स्टाफ क्वार्टर्स का पुनर्विकास सहित पार्किंग की योजनाएं शामिल हैं।
इन योजनाओं से निगम को काफी अधिक राजस्व की प्राप्ति हो सकेगी।
पार्किंग योजना को लेकर उन्होंने कहा कि निगम के अधिकार क्षेत्र में 146 पार्किंग स्थलों का प्रबंधन किया जा रहा
है। इनमें से 78 पार्किंग निगम की भूमि पर, 63 सड़कों के किनारे, दो स्टैक पार्किंग तथा पांच बहुस्तरीय कार
पार्किंग हैं। इनके अलावा बहुस्तरीय कार पार्किंग की और भी कई योजनाएं लाई जा रही हैं। करोलबाग में बहुस्तरीय
कार पार्किंग को विकसित करने की प्रकिया प्रगति पर है। इसके अलावा ईदगाह रोड पर भी बहुस्तरीय कार पार्किंग
का निर्माण किया जाएगा। राजेंद्र नगर, पूसा रोड तथा शास्त्री पार्क सहित छह बहुस्तरीय कार पार्किंग की योजनाएं
लाई जा रही हैं। इन पार्किंग योजनाओं से उत्तरी निगम की आय में आशातीत वृद्धि होगी और 75 प्रतिशत पार्किंग
का हिस्सा भी उत्तरी निगम के अधीन होगा।