हिंद-प्रशांत की घटनाओं से इस शताब्दी का रुख तय होगा: ब्लिंकन

asiakhabar.com | February 10, 2022 | 5:03 pm IST
View Details

कैनबरा। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूक्रेन पर रूस
के आक्रमण की चिंताओं के बावजूद अमेरिका का ध्यान हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपने दीर्घकालिक हितों पर केंद्रित है।
ब्लिंकन इस समय ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हैं जहां शुक्रवार को उनके ऑस्ट्रेलियाई, भारतीय और जापानी समकक्षों
के साथ एक बैठक होनी है। यह चार देश, हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों के गठबंधन “क्वाड” का हिस्सा हैं जिसे चीन के
बढ़ते क्षेत्रीय प्रभाव का मुकाबला करने के उद्देश्य से बनाया गया था।
ब्लिंकन ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में कहा, “दुनिया में अभी कुछ
अन्य प्रकार की चीजें चल रही हैं। रूस द्वारा यूक्रेन पर संभावित आक्रमण हमारे लिए एक चुनौती है। हम उस पर
24 घंटे सात दिन काम कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, “लेकिन हमें पता है कि राष्ट्रपति किसी और से अधिक इस बात को समझते हैं कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में
जो कुछ भी घटेगा उससे इस शताब्दी का रुख तय होगा।”
ब्लिंकन ने कहा कि हिंद प्रशांत क्षेत्र विश्व में सबसे ज्यादा तेजी से विकास करने वाला क्षेत्र है जहां से पिछले पांच
साल में वैश्विक अर्थव्यवस्था में हुई वृद्धि का दो तिहाई हिस्सा आया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *