योगेश कौशिक
पूर्वी दिल्ली। शाहदरा एसडीएम देबासीस बिस्वाल के नेतृत्व में 4 फरवरी को एक संयुक्त बाल बचाव अभियान चलाया गया जिसमें दिल्ली पुलिस, दिल्ली ब्रदरहुड सोसाइटी (एनजीओ), चाइल्डलाइन सदस्य येसुदास एवं उनकी टीम शामिल रही। एसडीएम शाहदरा के अंतर्गत 21 बच्चों को रेस्क्यू किया गया जो (दुर्गा पुरी, गोल चक्कर और शाहदरा रेलवे स्टेशन) दो अलग-अलग स्थानों पर पाए गए इनमें ज्यादातर भीख माँगने, मास्क बेचने वाले नाबालिक बच्चे थे। सभी बच्चों को वहाँ से छुड़ाकर डीसी ऑफिस नंद नगरी कोर्ट लाया गया वहां उनका मेडिकल कराया गया उसके बाद उन सभी बच्चों के बयान एसडीएम के सामने दर्ज किए गए और फिर सभी बच्चों को (बाल कल्याण समिति) संस्कार आश्रम दिलशाद गार्डन में भेजा गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीएम कार्यालय से तहसीलदार श्रीमतीअलका, मोतीलाल, धीरज, एएसओ बृजेश कुमार, अरुण वर्मा, दीपक एवं उनकी टीम के साथ सिविल डिफेंस कर्मियों ने भाग लिया।