मंडी। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश में सभी मतदान केंद्रों पर ऐसी व्यवस्था की गई है कि मतदाता जिस प्रत्याशी को वोट डालेंगे, उसे मतदान के समय सात सेकंड के लिए देख सकेंगे।
इस तरह की सुविधा वीवीपीएटी यानी वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल मशीन पर देख सकेंगे। इसके लिए हर मतदान केंद्र पर दो वीवीपीएटी मशीनों को उपलब्ध करवाया गया है।
मतदान करते ही प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिह्न् दिखाई देगा जिसे केवल मतदाता ही देख सकेगा। दो मशीनों को हर मतदान केंद्र पर इसलिए भी उपलब्ध करवा गया है जिससे एक रिजर्व में रहे। खराब होने पर दूसरी का इस्तेमाल किया जा सके।
हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां पर सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही गुजरात चुनावों में भी ऐसा ही किया गया है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुआ है कि वहां सभी केंद्र पर यह मशीन उपलब्ध रहेगी या नहीं।