एसटीपी के बगैर बिल्डर को कब्जा प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एनजीटी ने नोएडा प्राधिकरण को फटकार लगाई

asiakhabar.com | December 29, 2021 | 11:58 am IST
View Details

नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने चालू हालत वाले मलजल उपचार संयंत्र
(एसटीपी) के बगैर फ्लैट बेचने के वास्ते कुछ बिल्डर को आंशिक कब्जा प्रमाण पत्र जारी करने के लिए नवीन
ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) को फटकार लगाई है।
इसके साथ ही एनजीटी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कहा है कि वह वायु एवं जल कानून के तहत अपराध करने
के लिए रियल एस्टेट डेवलपर के विरुद्ध कार्रवाई करे।
एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल ने कहा कि 72 एसटीपी के दावे के विपरीत समूह आवासीय
परिसरों में उनमें से केवल 12 ही चालू हालत में हैं।
पीठ ने कहा, “हमें बताया गया है कि इन बिल्डर को फ्लैट बेचने की सुविधा देने के लिए आंशिक कब्जा प्रमाण पत्र
जारी किये गए हैं जो प्रथम दृष्टया अपराध है। इस नीति की ईसी/मंजूरी की शर्तों तथा जल और ईपी (पर्यावरण
संरक्षण) कानूनों के तहत समीक्षा की जानी चाहिए।”
मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने एनजीटी को बताया कि पर्यावरण संरक्षण कानून के प्रावधानों के कारण इन
बिल्डर के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के तहत मामले दर्ज नहीं किये गए।
पीठ ने कहा, “यह कोई कारण नहीं है क्योंकि भारतीय दंड संहिता के तहत भी अपराध किये गए और इसके तहत
कार्रवाई करने से विशेष कानून का उल्लंघन नहीं हुआ। इसके अतिरिक्त दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 को भी
आवश्यकता पड़ने पर लागू किया जा सकता है।”
एनजीटी ने कहा, “चूंकि, वायु, जल, ईपी कानूनों के तहत अपराध कर धन अर्जित करना पीएमएलए कानून 2002
की धारा तीन के तहत अपराध है इसलिए प्रवर्तन निदेशालय को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *