गुरुग्राम से चोरी करने आते थे दिल्ली, चार नेपाली नागरिक गिरफ्तार

asiakhabar.com | December 29, 2021 | 11:56 am IST
View Details

नई दिल्ली। सदर बाजार थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में चार नेपाली नागरिकों को
गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने सदर बाजार व कनाट प्लेस में हुई चोरी के तीन मामले सुलझाने
का दावा किया है। चारों अशोक विहार, सेक्टर 5, गुरुग्राम में किराए पर लेकर रहते थे और रात के समय चोरी
करने दिल्ली आते थे। ये ऐसे बाजारों में बंद दुकानों के शटर व ताला तोड़कर चोरी करते थे जिसके बारे में इन्हें
अच्छी तरह जानकारी होती थी।
डीसीपी उत्तरी जिला के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम पारस उर्फ प्रकाश, दीपक उर्फ दीपू, शंकर व
राज कुमार है। चारों मूलरूप से नेपाल के रहने वाले हैं और डेढ़ साल पहले रोजगार की तलाश में दिल्ली आए थे।
यहां आने के बाद चारों ने गुरुग्राम के अशोक विहार में किराए पर घर लेकर रहना शुरू किया था। चारों एक साथ
ही रहते थे। इनमें पारस पहले सदर बाजार में काम कर चुका है। उसे सदर बाजार के बारे में अच्छी जानकारी है।

वह दवाई की दुकान पर हेल्पर का काम करता था। दीपक, कनाट प्लेस के एक रेस्तरां में बतौर मुख्य कर्मचारी
काम करता था। शंकर सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। राज कुमार फिलहाल बेरोजगार था।
25 दिसंबर की रात चारों ने सदर बाजार इलाके में तीन दुकानों के शटर तोड़ वहां से 90 हजार नगदी, बालों के
क्लीप, सीची प्लस सीसीटीवी कैमरा आदि चोरी कर फरार हो गए थे। गौरव सिंह की शिकायत पर सदर बाजार
थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। दुकान के आसपास लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की जांच
करने पर पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगा। जिससे विकसित करते हुए पुलिस टीम ने पहले पारस की पहचान की।
उसे गुरुग्राम के अशोक विहार से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन अन्य को भी वहीं से
गिरफ्तार कर लिया। घर की तलाशी लेने पर चोरी किए गए नगदी में से 40 हजार नगद, तीन सीपी प्लस
सीसीटीवी कैमरा, कनाट प्लेस से चुराए गए दो लैपटाप व ताला तोड़ने के औजार बरामद किए गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *