सड़क, पार्क, चौक और सीनियर सिटीजन हॉल के नाम समाजसेवियों के नाम पर होंगे

asiakhabar.com | December 29, 2021 | 11:56 am IST
View Details

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली नगर निगम की सड़कों, मार्ग, पार्क, चौक और सीनियर
सिटीजन हॉल के नाम अब समाजसेवियों, शहीदों, महापुरुषों सहित अन्य महान विभूतियों के नाम से जाने जाएंगे।
नामकरण के ऐसे करीब 24 प्रस्तावों को दक्षिण निगम सदन की बैठक से अंतिम मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
नामकरण की प्रकिया को लेकर चुनावों को देखते हुए जल्द ही उद्घाटन करने का सिलसिला भी शुरू कर दिया
जाएगा।
सदन की बैठक में मंजूर किए गए प्रस्तावों में एस भाटी के तहत मेन रोड शिव मदिर फतेहपुर से अम्बेडकर भवन
की ओर जाने वाले मार्ग का नाम समाजसेवी चौधरी देशराज मार्ग रखा जाएगा। आया नगर के तहत आने वाले
पुलिस चेक पोस्ट एच ब्लॉक आया नगर के सामने वाले चौक का नाम चौधरी बख्तावर लोहमोड़ चौक रखा जाएगा।
एंड्रयू गंज के तहत समुदाय भवन अमर कॉलोनी लाजपत नगर-चार में सीनियर सिटीजन हॉल का नाम लाला
लाजपत राय सीनियर सिटीजन हॉल रखने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। द्वारका सेक्टर सात पालम के तहत
निगम पार्क का नामकरण फलाइट लेफ्टिनेंट सुनील मोहंती पार्क के नाम पर किया जाएगा। एंड्रयूज गंज के तहत
आने वाली दयानंद कालोनी के सामने पार्क का नाम पंडित तुही राम पार्क रखे जाने का फैसला लिया गया है।
छावला में गोयला डेयरी पर स्थिति पार्क का नामकरण महर्षि आश्रम पार्क, ककरौला तारा नगर कालोनी में स्थित
पार्क का नाम समाजसेवी तारा चंद पार्क, ककरौला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क के सामने स्थित तिकोना पार्क
का नाम महान समाज सेवी गंगा शाह पार्क रखा जाएगा। वहीं द्वारका सेक्टर सात पालम के समीप पार्क का नाम

विजय पंडित मैमोरियल पार्क करने की मंजूरी प्रदान की गई है। मालवीय नगर के निकट आईटीआई के पीछे रोड
का नामकरण जत्थेदार सुरजीत सिंह मार्ग ,एंड्रयूजगंज के अंतर्गत रिंग रोड लाजपत नगर-चार विक्रम विहार से
गुरूद्वारा अमर कालोनी रोड का नामांकन ज्ञानी मान सिंह सूदन मार्ग रखा जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *