परमार्थ निकेतन द्वारा चन्द्रेश्वर नगर परमार्थ विद्या मन्दिर में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन

asiakhabar.com | December 28, 2021 | 5:18 pm IST
View Details

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी के मार्गदर्शन में परमार्थ निकेतन और ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस के संयुक्त तत्वाधान में परमार्थ विद्या मन्दिर चन्द्रेश्वर नगर, ऋषिकेश में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्वालियर से आये जनरल फिजिश्यिन डा प्रखर कुमार और परमार्थ निकेतन के चिकित्सकों ने अपनी उत्कृष्ट सेवायें प्रदान की।
चन्द्रेश्वर नगर, ऋषिकेश में 10 से 2 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 115 बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयों के साथ विटामिन डी, फोलिक एसिड, आयरन और बी 12, कीड़े की दवाई की खुराक खिलायी गयी।
डा प्रखर कुमार वाड़बूदे ने बच्चों को पौष्टिक भोजन ग्रहण करने के लिये प्रेरित करते हुये कहा कि स्वास्थ्य रहने के लिए विविध और संतुलित आहार आवश्यक है। उन्होंने विविध खाद्य पिरामिडों के माध्यम से बच्चों को संतुलित आहार ग्रहण करने का संदेश दिया।
रूचि राय ने 6 से 8 कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के लिये ग्रूमिंग क्लास का आयोजन किया। उन्होंने शिष्टाचार, सामाजिक संबंध और कौशल,  संचार कौशल, भावनात्मक विकास आदि कई विषयों पर इंटरैक्टिव सत्र के माध्यम से जानकारी दी।
स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर के साथ ही जीवा के सेनिटेशन और हाइजीन विशेषज्ञ सुखनूर कौर ओबेराय ने बच्चों को पर्सनल हाइजीन के विषय में जानकारी प्रदान की। बच्चों को विभिन्न विधाओं से हैंड हाइजीन, व्यक्तिगत स्वच्छता, शरीर की स्वच्छता, कीटाणुओं के प्रसार को रोकना, नाखूनों, बालों, दांतों की स्वच्छता के विषय में विशेष जानकारी प्रदान की।
स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में रूचि राय, सुखनूर कौर ओबेराय, गेवेन डिसूजा, ब्रज बिहारी, राखी और परमार्थ विद्या मन्दिर की शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *