अमेरिका से भारत को मिलने वाले सशस्त्र ड्रोन पर पाकिस्‍तान ने जताया विरोध

asiakhabar.com | October 28, 2017 | 3:54 pm IST
View Details

इस्‍लामाबाद। पिछले कुछ सालों में भारत और अमेरिका के रिश्तों में मजबूती आई है। अब अमेरिका भारत को सामरिक रूप से मजबूत बनाने वाले हथियार देने में पहले जैसी आनाकानी नहीं कर रहा है। ये अलग बात है कि इससे पाकिस्तान घबरा रहा है।

ताजा मामला अमेरिका के सशस्त्र ड्रोन से जुड़ा है, भारतीय वायुसेना के आधुनिकीकरण अभियान के लिए अमेरिका सशस्त्र ड्रोन देने पर विचार कर रहा है। हालांकि पाकिस्तान ने अमेरिका के इस फैसले पर अभी से ही विरोध जताना शुरू कर दिया है।

पाकिस्तान ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि इससे सैन्य दुस्साहस की घटनाएं और फिर क्षेत्र में टकराव की आशंका बढ़ सकती है।

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि सशस्त्र ड्रोन के इस्तेमाल से टकराव की आशंका बढ़ सकती है, क्योंकि यह सीमित सैन्य अभियानों को लेकर गैरजिम्मेदाराना रुख की पृष्ठभूमि में सैन्य दुस्साहस को बढ़ावा दे सकता है।

जकारिया ने कहा कि पाकिस्तान ने लगातार उल्लेख किया है कि क्षेत्रीय स्थिरता को बरकरार रखना किसी भी अंतरराष्ट्रीय हथियार स्थानांतरण में मौलिक विचार बिंदु होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त क्षेत्रीय ताकतों को ऐसी कार्रवाई से सावधान रहना चाहिए जो कि दक्षिण एशिया में सामरिक स्थिरता को नजरंदाज कर सकती हैं।

जकारिया ने मांग की कि सशस्त्र ड्रोनों के किसी भी स्थानांतरण का मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) सहित बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्थाओं के दिशा-निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में करीब से परीक्षण होना चाहिए, जिसके तहत ऐसे स्थानांतरण पर कुछ सीमाएं लगाई गई हैं। उन्‍होंने कहा कि अगर ऐसे स्थानांतरण तय सीमा के तहत होते हैं तो इससे नियंत्रित व्यवस्था की भावना का उल्लंघन होगा, जो क्षेत्र की शांति के लिए खतरा बन सकता है।

वहीं हाल में विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के इस्लामाबाद दौरे के बारे में बात करते हुए जकारिया ने दावा किया कि अमेरिकी पक्ष ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान की दो सीमाएं अशांत हैं और दक्षिण एशिया रणनीति इन मुद्दों का समाधान करेगी।

भारत-अमेरिका की दोस्ती के बारे में एक सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान उनके बीच किसी द्विपक्षीय संबंधों के खिलाफ नहीं है, लेकिन यह चीन को रोकने या पाकिस्तान को धमकाने के एजेंडा पर नहीं होना चाहिए । उन्होंने कहा, ‘हम क्षेत्र में अमेरिका द्वारा भारत को दी जा रही भूमिका से चिंतित हैं। यह स्थिति को और खराब करेगा और दुनिया के इस हिस्से में शांति और स्थिरता को खतरा होगा।’

 

armed drone of america img 20171028 143627 28 10 2017


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *