सियोल। उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब दक्षिण कोरिया की सरजमीं से अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने उत्तर कोरिया को चेताया है।
मैटिस ने कहा कि अमेरिका या उसके सहयोगी देशों पर संभावित उत्तर कोरियाई परमाणु हमले का व्यापक स्तर पर सैन्य कार्रवाई से जवाब दिया जाएगा।
दक्षिण कोरिया दौरे पर आए मैटिस ने अपने समकक्ष सॉन्ग यॉन्ग-मू के साथ सियोल में बातचीत के ठीक बाद उत्तर कोरिया को उसके ‘अनावश्यक’ परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर चेताया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया की सेना हमारे सहयोगी देशों के संयुक्त सेना के आगे पस्त हो जाएगी।
मैटिस ने उत्तर कोरिया से चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अमेरिका या उसके सहयोगियों पर किसी भी तरह के हमले की गलती ना करे, पराजय का सामना करना पड़ेगा। बकौल मैटिस, ‘किसी भी परमाणु हथियार के इस्तेमाल पर एक व्यापक सैन्य कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।’
हालांकि इससे पहले शुक्रवार को दक्षिण कोरिया पहुंचे मैटिस ने कहा था कि अमेरिकी सरकार उत्तर कोरिया से युद्ध नहीं करना चाहती है। बल्कि उसका इरादा कोरियाई प्रायद्धीप को पूरी तरह से परमाणु मुक्त करने का है। साथ उन्होंने किम जोंग उन प्रशासन से तबाह करने की धमकी देने जैसी उकसावे वाली गतिविधियों को बंद करने का आह्वान भी किया था।