पंजाब सरकार ने कार्यवाहक डीजीपी की जगह चट्टोपाध्याय को प्रभार सौंपा

asiakhabar.com | December 17, 2021 | 3:56 pm IST

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी सिद्धार्थ
चट्टोपाध्याय को राज्य का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है।
चट्टोपाध्याय ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इकबाल प्रीत सिंह सहोता की जगह ली है।
चट्टोपाध्याय को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त करने का आदेश बृहस्पतिवार देर रात जारी किया गया।

चट्टोपाध्याय 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जो संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा 'शॉर्टलिस्ट' किए
जाने वाले तीन आईपीएस अधिकारियों के पैनल में से नियमित डीजीपी नियुक्त होने तक यह प्रभार संभालेंगे।
यूपीएससी 10 अधिकारियों की पंजाब सरकार की सूची में से तीन अधिकारियों के पैनल को 'शॉर्टलिस्ट' करने के
लिए 21 दिसंबर को दिल्ली में बैठक करेगा।
चट्टोपाध्याय सतर्कता ब्यूरो के मुख्य निदेशक का पद भी संभालते रहेंगे।
सितंबर में चरणजीत सिंह चन्नी के पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सहोता
को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया था। सहोता को चन्नी की पसंद माना जाता था।
हालांकि, कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू उन्हें बदलने के लिए दबाव बना रहे हैं। शिरोमणि
अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की पूर्ववर्ती सरकार ने सहोता को बेअदबी की घटनाओं के लिए गठित
विशेष जांच दल का प्रमुख नियुक्त किया था ।
चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद समझा जाता है कि सिद्धू ने डीजीपी के रूप में चट्टोपाध्याय के नाम का
समर्थन किया था।
पिछले महीने सिद्धू के कड़े विरोध के बाद चन्नी नीत सरकार ने राज्य के महाधिवक्ता ए पी एस देओल को हटा
दिया था। बाद में वरिष्ठ अधिवक्ता डी एस पटवालिया को महाधिवक्ता नियुक्त किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *