कुआलालंपुर। सिंगापुर के शीर्ष न्यायालय ने मानसिक रूप से अशक्त माने जा रहे एक
मलेशियाई व्यक्ति की मौत की सजा को चुनौती देने वाली अपील पर सुनवाई टाल दी है। उसके वकील ने मंगलवार
को यह जानकारी दी।
बचाव पक्ष के वकील एम. रवि ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को होने वाली सुनवाई में विलंब करने का अनुरोध
किया था। कोर्ट ऑफ अपील ने उन्हें नयी तारीख के बारे में सूचित नहीं किया है।
सुनवाई मूल रूप से 10 नवंबर को होने का कार्यकम था। इससे एक दिन पहले, एन. के. धर्मालिंगम (33)को करीब
43 ग्राम हेरोइन की तस्करी की कोशिश करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी।