ब्रसेल्स। यूरोपीय यूनियन (ईयू) की स्वास्थ्य एजेंसी की प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि ईयू
कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से निपटने के लिये तैयार है और दो सप्ताह में यह पता चल पाएगा कि
मौजूदा कोविड-19 रोधी टीके इससे निपटने में सक्षम हैं या नहीं।
यूरोपीय स्वास्थ्य एजेंसी की कार्यकारी निदेशक एमेर कुक ने कहा कि यदि ओमीक्रोन से निपटने के लिये नए टीके
की जरूरत पड़ी तो उसे 27 देशों के यूरोपीय यूनियन में इस्तेमाल के लिये मंजूरी दिलाने में चार सप्ताह का समय
लगेगा।
कुक ने यूरोपीय यूनियन के सांसदों से कहा, ''हम तैयार हैं।''
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति से निपटने की तैयारी के लिए चिकित्सा उद्योग के साथ पहले से ही सहयोग जारी है।
कुक विश्व स्वास्थ्य संगठन की तुलना में अधिक आश्वस्त दिखीं। डब्लयूएचओ ने सोमवार को आगाह किया था कि
ओमीक्रोन स्वरूप से वैश्विक जोखिम काफी अधिक है।