नईदिल्ली। अगली बार आप अपने इंग्लिश बोलते हुए अगर एक्साइटमेंट में ‘अच्छा!’ बोल दें तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। कोई भी आपके लैग्वेज स्किल्स पर सवाल नहीं उठा सकता है। यह उन 70 देसी शब्दों में से एक है जिसे ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में हाल ही में शामिल किया है। वैसे भी लगभग 900 ‘इंडियन इंग्लिश’ वर्ड्स पहले ही इस प्रतिष्ठित डिक्शनरी में शामिल हो चुके हैं।
हाल ही में डिक्शनकी में ‘अब्बा’, ‘अन्ना’, ‘अच्छा’, ‘चाचा’, ‘दीदी’, ‘बच्चा’, ”जैसे शब्द शामिल हुए। यही नहीं इस बार सूची में डिशेज के नाम भी शामिल हुए हैं जिसमें ‘गोश्त’, ‘गुलाब जामुन’, ‘कीमा’ और यहां तक की ‘मिर्च मसाला’ भी शामिल हुए। इसके अलावा ‘भवन’, ‘कॉलोनी’, ‘गुल्ली’ भा एड किए गए।
योग की लोकप्रियता दुनिया में बढ़ने के साथ ही ‘सूर्य-नमस्कार’ जैसे शब्द भी इस डिक्शनरी का हिस्सा बनाए जा रहे हैं।
वर्ड इंग्लिश एडिटर दानिका सलजार के मुताबिक भारतीय इंग्लिश में कुछ ऐसे शब्द हैं, जिनका सटीक अंग्रेजी अनुवाद नहीं किया जा सकता। इसलिए कुछ जरूरी शब्द डिक्शनरी में जोड़े जा रहे हैं।