लंदन। कहते हैं जोड़ी स्वर्ग से ही बनकर आती है। जिसे मिलना हो, वे किसी भी तरह मिल ही जाते हैं, चाहे कुछ भी परिस्थिति हो। पिता की सख्ती के कारण एक कपल 40 साल दूर रहा लेकिन उसके बाद वे फिर मिल ही गए। बिल ब्रूकमेन ने अपनी प्रेमिका मेडेलीन कोबर्न को बीबीसी रेडियो पर शादी के लिए प्रपोज किया था। बिल तब 23 साल के थे और मेडेलीन 16 साल की थी। 1978 में बिल ने मेडलीन को पब चलने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन पिता से परमिशन न मिलने से वो नहीं जा पाई थी।
2008 में वो फिर मिले और बिल ने फिर उससे बाहर चलने के लिए पूछा। वो रेडियो पर अपनी कहानी बता रहे थे, तभी बिल ने प्रपोज कर दिया। बिल ने कहा कि कुछ लोग इतने खास होते हैं कि उनके लिए 40 साल भी इंतजार किया जा सकता है।
मेडलीन ने बताया कि वे तब डेट करना चाहते थे, पर उनके पिता को ये मंज़ूर नहीं था। मेडलीन ने कभी शादी नहीं की। बिल एक आर्टिस्ट है जिनके पहली शादी से दो बच्चे हैं।
2008 में वो लिसिस्टर के एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में फिर मिले थे और उसके चार साल बाद बिल ने प्यार का इजहार कर ही दिया। उसके बाद उसी पब में गए, जहां वो पहले नहीं जा पाए थे।
इसके बाद मेडलीन ने हां कह दिया और उन्होंने शादी भी कर ली।