वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच मुलाकात
के एक पखवाड़े बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि अब ध्यान भारत और अमेरिका के वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों द्वारा
विभिन्न मुद्दों पर निरंतर आगे बढ़ने पर है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने शुक्रवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस समय, उच्च
स्तरीय वार्ताकारों चाहे वे विदेश मंत्री हों, विदेश मंत्रालय के अधिकारी हों या राष्ट्रीय सुरक्षा दल के नेता हो, उनके
जरिए काम जारी रखने पर और आर्थिक सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा, कोविड से निपटने तथा महामारी पर काबू पाने के
लिए हम किस तरह आगे बढ़ सकते हैं, इस पर हमारा ध्यान होगा।’’
साकी ने कहा, ‘‘इसलिए आने वाले हफ्तों और महीनों में नेता के स्तर से निचले स्तर पर लेकिन फिर भी उच्च
स्तर पर काम जारी रहेगा।’’
मोदी और बाइडन की मुलाकात के पखवाड़े भर से भी कम समय में दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय दौरे हुए तथा
अगले कुछ हफ्तों में कैबिनेट स्तर के कई दौरे होने हैं। इनमें प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत का अमेरिका
दौरा और अमेरिका के उप विदेश मंत्री विंडी शेरमन का भारत दौरा प्रमुख हैं।
शुक्रवार को दोनों देशों की रक्षा नीति समूह की 16वीं बैठक हुई तथा पेंटागन ने घोषणा की कि उसके चीफ ऑफ
नेवल स्टाफ अगले हफ्ते भारत जाएंगे।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संभवत: अगले हफ्ते अमेरिका जा सकती हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और
विदेश मंत्री एस जयशंकर नवंबर में ‘टू-प्लस-टू’ वार्ता के अगले दौर के लिए नवंबर में वाशिंगटन डीसी जा सकते हैं।