इजराइली सैन्य प्रमुख ने ईरान के खिलाफ गुप्त कार्रवाई का आह्वान किया

asiakhabar.com | October 6, 2021 | 4:39 pm IST
View Details

यरुशलम। इजराइल के सेना प्रमुख ने ईरान और उसके परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ गुप्त
अभियान चलाने समेत अन्य कार्रवाई तेज करने का आह्वान किया है।
लेफ्टिनेंट जनरल अवीव कोहावी ने एक समारोह में कहा कि इजराइल और उसका खुफिया समुदाय ‘‘पश्चिम एशिया
में ईरान की क्षेत्रीय दृढ़ स्थिति के खिलाफ काम कर रहा है।’’

उन्होंने समारोह में कहा, ‘‘विभिन्न क्षेत्रों में और किसी भी समय ईरान की क्षमताओं को खत्म करने का अभियान
जारी रहेगा।’’ इस समारोह में सेना ने मेजर जनरल अहारोन हालिवा को अपना नया खुफिया प्रमुख नियुक्त किया।
उन्होंने कहा, ‘‘ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ अभियान चलाने की योजनाएं जारी रहेगी और उनमें सुधार
होता रहेगा। चाहे कोई भी घटनाक्रम हो लेकिन प्रभावी और समय रहते सैन्य प्रतिक्रिया देना हमारा कर्तव्य है।’’
गौरतलब है कि इजराइल पड़ोसी देश सीरिया में ईरान की सैन्य मौजूदगी, विरोधी आतंकवादी समूहों को उसके
समर्थन और इजराइल पर हमला करने में सक्षम लंबी दूरी की मिसाइलों के निर्माण का हवाला देते हुए उसे अपने
लिए सबसे बड़ा खतरा मानता है।
इजराइल उस पर परमाणु बम बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाता है। हालांकि ईरान ने इस आरोप से
इनकार किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *