पिघली कैंडी के टैंक में डूबकर 10 साल के बच्चे की मां की मौत

asiakhabar.com | October 26, 2017 | 5:17 pm IST

मास्को। रुस का एक कैंडी कारखाने में काम करने वाली दस साल के बच्चे की मां, कैरीमल ( कैंडी) के उबलते हुए टैंक में डूबकर मर गई। हालांकि अब भी अधिकारी उस बात की तफ्तीश में लगे हैं कि आखिर किस प्रकार महिला की मौत हुई।

रिपोर्ट के अनुसार, 36 साल की नतालिया नेमेट्स नाम की महिला रुस स्थित बेलग्रेड ओब्लास्ट रीजन के स्टेरी ओस्कोल नामक जगह में एक कैंडी फैक्ट्री के टैंक को साफ कर रही थी। तभी अचानक पिघला हुआ कैरीमल उस टैंक में गिरने लगा। वहां काम करने वाले लोगों ने बताया कि पीड़िता को इतना भी मौका नहीं मिल पाया कि वह खुद को बचाने के लिए मदद मांग सके।

पुलिस ने बताया कि जब फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने नतालिया के दिखाई न देने पर उसकी तलाश शुरु कर दी। जब उन्होंने फैक्ट्री के टैंक में उसे तलाश करने की कोशिश की तो उन्हें बस उसका पैर दिखाई दिया।

भयभीत पुरी टीम ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर बॉडी को उस पिघले हुए कैरीमल से बाहर निकाला और उसके शरीर पर लगे कैंडी को साफ किया। एक वर्कर ने बताया कि वह पिघले हुए कैरीमल के गर्म तापमान की वजह से उसकी मौत हुई थी।

एक विशेषज्ञ ने बताया कि कैरीमल में शुगर सबसे ज्यादा मात्रा में होता है। यह 330 से 360 डिग्री फारेनहाइट के तापमान पर उबलता है। जबकि पानी के उबलने का तापमान 212 डिग्री फारेनहाइट होता है।

पिघले हुए कैरीमल के टैंक में उसे समान रुप से मिलाने के लिए ब्लेड भी लगे होते हैं। लेकिन अभी पुलिस उसकी मौत से जुड़ी सभी पक्षों की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *