सेहत के लिए दुआओं पर मुख्यमंत्री ने जताया आभार, कहा- कोरोना से सावचेत रहे प्रदेशवासी

asiakhabar.com | August 28, 2021 | 5:18 pm IST
View Details

शिवा गोयल

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में आर्टरी ब्लॉकेज का
उपचार करवाने के बाद प्रदेशवासियों को उनके सेहत लाभ के लिए प्रार्थना करने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार
प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर जनता की सेवा में जुटेंगे। उन्होंने
प्रदेशवासियों से कोविड महामारी के संक्रमण को लेकर सावचेती बरतने की अपील की है।
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मेरी आर्टरी में ब्लॉकेज हुआ था
जिसमें अब स्टेंट डाल दिया गया है। अभी मैं कुछ समय तक जयपुर के राजकीय सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS)
में डॉक्टरों की निगरानी में रहूंगा। डॉक्टरों ने कुछ दिन पूर्ण आराम की सलाह दी है। आप सभी की शुभकामनाओं
से मैं जल्द ही पूर्णत: स्वस्थ होकर पूर्व की भांति आपकी सेवा में लग जाऊंगा।
उन्होंने लिखा कि मेरे कोविड होने से पूर्व मुझे कार्डियक संबंधी कोई भी समस्या नहीं थी। डॉक्टरों के मुताबिक यह
पोस्ट कोविड इफेक्ट है। मुझे कोविड से ठीक हुए तीन महीने से अधिक हो गए हैं। मुझे सेकंड वेव के पीक पर
कोविड हुआ था तब ऑक्सीजन एवं बेड्स की कमी से हाहाकार मचा हुआ था इसलिए कोविड पॉजिटिव होते हुए भी
मैं लगातार दिन-रात काम करता रहा एवं डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक ठीक तरह से आराम नहीं कर सका। इसी
का नतीजा है कि मुझे इतने लंबे समय से पोस्ट कोविड समस्याएं हो रही हैं। यही कारण है कि पिछले कई दिनों
से मैं चाहकर भी प्रदेश की जनता के बीच नहीं जा पा रहा हूं। यहां तक कि लंबा समय होने के बावजूद रक्षाबंधन
पर भी अपने गृहनगर जोधपुर नहीं जा सका।
उन्होंने लिखा कि डॉक्टरों का कहना है कि कोविड अलग-अलग व्यक्ति के शरीर पर अलग-अलग असर करता है।
इससे हार्ट, दिमाग, किडनी, लीवर इत्यादि अंगों पर असर पड़ता है। कोविड से रिकवर होने के बाद भी सिरदर्द,
थकावट, सांस फूलना जैसी परेशानियां बनी रहती हैं इसलिए कोविड एवं पोस्ट कोविड दोनों को गंभीरता से लेना
चाहिए। कोविड प्रोटोकॉल यानी मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग एवं हाथ धोने का गंभीरता से पालन करें एवं समय पर
वैक्सीन अवश्य लगवाएं। यदि आप कोविड से रिकवर हो गए हैं परन्तु कोई और लक्षण दिख रहा है तो अपने
डॉक्टर से अवश्य कंसल्ट करें। डॉक्टर की सलाह का पालन करें एवं अपना पूरा ख्याल रखें। जरा सी लापरवाही भी
गंभीर हो सकती है।
मुख्यमंत्री ने लिखा कि पिछले डेढ़ साल में राजस्थान में कोविड का बेहतरीन प्रबंधन हुआ है जिसके कारण देश-
विदेश में प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा है। राजस्थान में एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक कोविड की तीसरी लहर से

लड़ने की पूरी तैयारी की जा रही है। मेरा संकल्प है कि कोविड के विरुद्ध लड़ाई में राजस्थान एक मॉडल स्टेट
बनकर रहे। हमेशा की तरह मैं पूरी ताकत के साथ प्रदेश की जनता की सेवा करता रहूंगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *