छठ पर्व पर इस बार लालू यादव के घर था ऐसा माहौल

asiakhabar.com | October 26, 2017 | 1:15 pm IST

पटना. अपने अंदाज में छठ पूजा मनाने के लिए मशहूर लालू प्रसाद बुधवार को दिनभर राजनीतिक चर्चाओं से दूर रहे। राजद प्रमुख ने सूर्य की उपासना को सारे कष्टों का निवारक बताया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के बारे में पूछे गए सवालों को यह कहकर खारिज कर दिया कि वह छठ पूजा के दिन राजनीतिक चर्चाओं से दूर रहना चाहते हैं। आज सिर्फ पूजा की बात होगी।

हालांकि शाम में मीडिया के सवालों का जवाब में उन्होंने गुजरात चुनाव को लेकर भाजपा के बारे में भविष्यवाणी कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साढ़े तीन वर्षों के कार्यों का हिसाब बताते हुए लालू ने कहा कि गुजरात चुनाव में भाजपा चाहे जितना जोर लगा ले, लेकिन उसका हारना तय है।

बकौल लालू, नोटबंदी से लेकर जीएसटी लागू करने के तरीके से आम आवाम में काफी गुस्सा है। इसका नतीजा तो चुनाव में भुगतना ही पड़ेगा। चुनाव की तारीखों की घोषणा पर उन्होंने कहा कि इसे और पहले हो जाना चाहिए था।

लालू ने सबको खुद खिलाया प्रसाद

खरना के बाद देर शाम आवास में पहुंचे समर्थकों, नेताओं एवं मीडियाकर्मियों को लालू के साथ ही तेज प्रताप ने खुद अपने हाथों से खरना का प्रसाद दिया। इस दौरान राजद के बड़े नेता-कार्यकर्ता आते-जाते रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *