शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान देवर-भाभी का दिलचस्प किस्सा सामने आया है। भाजपा से नाराज होकर कसुम्पटी सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे पृथ्वी विक्रम सेन को मना लिया गया है।
अब वह नामांकन वापस लेकर इसी सीट से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी विजय ज्योति सेन के लिए प्रचार करेंगे। वह पृथ्वी विक्रम सेन की भाभी हैं।
भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी थावरचंद गहलोत, सांसद वीरेंद्र कश्यप बुधवार को पृथ्वी विक्रम सेन को मनाने पहुंचे थे। लंबी बैठक के बाद वह नामांकन वापस लेने के लिए मान गए हैं। पृथ्वी विक्रम सेन, वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह के भाई हैं और वह पहले कांग्रेस में थे।
सूत्रों की मानें तो पृथ्वी विक्रम सेन ने चेयरमैन पद की मांग रखी, जिस पर फिलहाल हामी भर दी गई है। इसके बाद उन्होंने लिखित रूप में नामांकन वापसी का एलान किया है।
बकौल पृथ्वी विक्रम सेन, मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन इसलिए भरा था, ताकि भाजपा मेरे नाम पर पुनर्विचार करती। पार्टी ने मेरे परिवार से भाभी विजय ज्योति सेन को प्रत्याशी बनाया है इसलिए अब कसुम्पटी से उनके लिए प्रचार करूंगा।