आदित्य सोनार
मुंबई। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। सोशल
मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है। अपनी फिल्मों से ज्यादा ट्वीट्स के लिए चर्चा में रहने वाली
स्वरा ने अफगानिस्तान और तालिबान की गहमागहमी के बीच कुछ नए ट्वीट्स किए हैं। स्वरा ने इनमें
तालिबानी आतंकियों की तुलना 'हिंदुत्व' से कर दी है। इसी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। वहीं
कुछ यूजर्स स्वरा के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने की भी मांग कर रहे हैं। जबकि एक यूजर ने कथित तौर
पर पुलिस में इस बाबत शिकायत भी दर्ज करवा दी है।
स्वरा भास्कर ने हिंदुत्व की तुलना तालिबानी आतंक से करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘हम तालिबान के आतंकी
हमले से हैरान और सदमे में हैं और हिंदुत्व के आतंक को 'ठीक' नहीं मान सकते। हम तालिबन के आतंक पर
शांति से नहीं बैठ सकते और हम ही हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य
पीड़ित या शोषण करने वाले की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए।'
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। कुछ यूजर्स ने स्वरा पर
कार्रवाई की मांग की है। एक यूजर ने लिखा है कि आईपीसी की धरा 295ए के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस
पहुंचाने वाले को 3 साल तक की जेल हो सकती है। स्वरा भास्कर पर कार्रवाई होनी चाहिए। जबकि इसी बीच
वकील युक्ति राठी नाम की यूजर ने बताया है कि उन्होंने स्वरा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत
करने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां हालात बहुत बुरे हैं। बॉलिवुड से कंगना
रनौत से लेकर सोनू सूद और जावेद अख्तर तक इस ओर तालिबान की आलोचना कर चुके हैं। जबकि स्वरा के
ताजा ट्वीट ने कम से कम सोशल मीडिया पर ही उन्हें मुश्किलों में डाल दिया है। कुछ यूजर्स ने यहां तक कहा
है कि वह स्वरा भास्कर के खिलाफ एफआईआर करने की तैयारी में हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर
आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज सीरीज 'भाग बीनी भाग' में नजर आई थीं।