नयी दिल्ली। मौजूदा फीफा अंडर 17 विश्व कप में राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने वाले 13 खिलाड़ियों को अगले महीने सऊदी अरब के दम्माम में होने वाले एएफसी अंडर 19 चैंपियनशिप क्वालीफायर के लिए भारत की 23 सदस्यीय फुटबाल टीम में शामिल किया गया है। स्ट्राइकर अनिकेत जाधव, विंगर कोमल थाटल और मिडफील्डर अभिजीत सरकार भारतीय अंडर 17 विश्व कप टीम के वे सदस्य हैं जो अंडर 19 टीम में जगह नहीं बना पाए।
मुख्य कोच लुई नोर्टन डि मातोस ने राजधानी में एक हफ्ते लंबे शिविर के बाद टीम का चयन किया। टीम में भारत की अंडर 19 टीम के 10 सदस्य है जो भूटान में सैफ अंडर 19 चैंपियनशिप में खेले थे। भारतीय टीम तैयारी के लिए 25 अक्तूबर को दोहा में कतर अंडर 19 टीम से मैत्री मैच भी खेलेगी। भारत को क्वालीफायर में यमन, तुर्कमेनिस्तान और मेजबान सऊदी अरब के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। टीम चार नवंबर को अपना पहला मैच मेजबान टीम के खिलाफ खेलेगी जबकि इसके बाद छह नवंबर को यमन और आठ नवंबर को तुर्कमेनिस्तान से भिड़ेगी।
टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर: धीरज सिंह, मोहम्मद नवाज और प्रभसुखन सिंह गिल।
डिफेंडर: नामग्याल भूटिया, साहिल पंवार, दीपक टंगरी, आशीष राय, बोरिस सिंह, संजीव स्टालिन, अनवर अली और जितेंद्र सिंह।
मिडफील्डर: अभिषेक हलधर, प्रिंसटन रोबेलो, सुरेश सिंह, अमरजीत सिंह, राहुल केपी, निनथोइंगानबा मीतेई, नोंगदांबा नाओरेम और जैकसन सिंह।