जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के होंजार गांव में बादल फटने की घटना के बाद
लापता 20 लोगों का पता लगाने का अभियान बृहस्पतिवार को जारी रहा।
सुदूर गांव में बुधवार की सुबह बादल फटने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य व्यक्ति जख्मी
हो गए। इस घटना में 21 घर, एक राशन भंडार, एक पुल, एक मस्जिद और गायों के लिए बनी शेड भी क्षतिग्रस्त
हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) का संयुक्त बचाव अभियान
जारी है, ताकि नौ महिलाओं सहित लापता लोगों की तलाश की जा सके।
पुलिस महानिदेशक सह होम गार्ड, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ के कमांडेंट जनरल वीके सिंह ने बताया कि
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की एक टीम जम्मू से किश्तवाड़ के लिए आज सुबह पौने छह बजे रवाना हुई,
जबकि एक अन्य संयुक्त टीम जल्द श्रीनगर रवाना होगी।
उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की दो और टीम जम्मू और श्रीनगर हवाई अड्डे पर मौजूद है
जिसे मौसम ठीक होते ही रवाना किया जाएगा।
भारतीय वायुसेना ने बुधवार को एक टीम को वहां हवाई मार्ग से पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन खराब मौसम के
कारण वापस जम्मू हवाई अड्डे पर लौट आया।