कंगना रनौत की बढ़ी मुसीबत, आशीष कौल ने दायर की अवमानना याचिका

asiakhabar.com | July 29, 2021 | 5:02 pm IST

मुंबई। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत और लेखक आशीष कौल के बीच अदालती मामले एक
नया मोड़ आया है। लेखक आशीष कौल ने कुछ दिनों पहले कंगना के खिलाफ कॉपी राइट के उल्लंघन का आरोप
लगाया था। अब लेखक आशीष ने ऐक्ट्रेस के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है। इस पूरे
मामले पर आशीष के वकील अदनान शेख और योगिता जोशी ने कहा है,'हमने जावेद अख्तर जी को एक पत्र लिखा
है और उनके जवाब से पता चला कि पासपोर्ट आवेदन के दौरान कंगना ने जो फैक्ट्स बताए हैं वह गलत है और
यह एक गंभीर अपराध है। हम ये बात हाई कोर्ट में पेश करेंगे और अगर अदालत में यह धोखाधड़ी साबित हो
जाता है तो इसका परिणाण जरूर निकलेगा।
कंगना ने कुछ दिनों पहले अनाउंसमेंट किया था कि वह जल्द ही 'मणिकर्णिका रिटर्न्स द लीजेंड ऑफ दिद्दा' नाम
की फिल्म बनाएंगी। यह फिल्म जिस किताब पर आधारित है उसके लेखक हैं आशीष कौल। कंगना के अनाउंसमेंट
के बाद ही आशीष ने कंगना के खिलाफ कॉपी राइट उल्लंघन के आरोप में याचिका दायर की और अब यह मामला
बॉम्बे हाई कोर्ट में पहुंच गया है।
बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार जावेद अख्तर और एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच चल रहा मानहानि केस जबरदस्त
सुर्खियों में हैं। जावेद ने पिछले साल ही एक्ट्रेस पर मानहानि का केस दर्ज करवाया था। जिसमें जावेद अख्तर ने
आरोप लगाया था कि कंगना ने जुलाई 2020 में एक इंटरव्यू के दौरान उनके खिलाफ कई आपत्तिजनक बयान दिए
थे। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस केस को लेकर कंगना को कोर्ट ने चेतावनी दी है। एक्ट्रेस को अगली
सुनवाई की तारीख पर कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *