रिलीज होगी सुशांत पर बनी न्याय: द जस्टिस एचसी का रोक लगाने से इनकार

asiakhabar.com | July 29, 2021 | 5:02 pm IST

मुंबई। दिवगंत बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बनी फिल्म 'न्याय: द
जस्टिस पिछले काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए वकील विकास
सिंह ने लंबी लड़ाई लड़ी। लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
न्याय: द जस्टिसअब सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से दिल्ली हाई कोर्ट के इनकार से प्रड्यूसर राहुल शर्मा बहुत खुश हैं। उन्होंने
कहा, हमें सिस्टम पर पूरा विश्वास था कि न्याय जरूर मिलेगा। हम इस मामले में आए फैसले से बेहद खुश हैं।
हमने हमेशा कहा है कि यह फिल्म हमने पैसा कमाने या उन घटनाओं को भुनाने के लिए नहीं बनाई है। बस हम
यही चाहते हैं कि सच सामने आए और न्याय मिले।

;न्याय: द जस्टिस को दिलीप गुलाटी ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है। प्रड्यूसर
राहुल शर्मा ने बताया कि जब थिअटर खुलेंगे तब इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि न्याय: द जस्टिस का ट्रेलर जून 2021 में रिलीज किया गया था। ट्रेलर को देखकर सुशांत सिंह राजपूत
के फैन्स बुरी तरह भड़क गए थे और सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए बैन करने की मांग की थी। ट्रेलर रिलीज से
पहले सुशांत के पिता केके सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी डाली थी कि इस फिल्म पर रोक लगाई जानी चाहिए।
हालांकि कोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था।
'न्याय: द जस्टिस' में जुबैर खान और श्रेया शुक्ला लीड रोल में हैं। फिल्म में अमन वर्मा, असरानी, शक्ति कपूर,
किरण कुमार और अनंत जोग जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। वहीं ऐक्ट्रेस सुधा चंद्रन सीबीआई चीफ के रोल में
दिखाई देंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *