फ्लाइट में लैपटॉप ले जाने पर जल्द लग सकता है प्रतिबंध

asiakhabar.com | October 25, 2017 | 5:28 pm IST

नई दिल्‍ली। अगर आप भी फ्लाइट में अपने साथ लैपटॉप ले जाते हैं तो शायद अगली बार ऐसा ना कर पाएं। दरअसल अतंरराष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन(आईसीएओ) विमान में लैपटॉप ले जाने पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है। यह प्रस्ताव अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन(एफएए) द्वारा दिया गया है जिस पर विचार किया जा रहा है।

इसमें कहा गया है कि लैपटॉप की बैटरी ज्यादा गर्म होते हुए ऐरोसोल स्प्रे के सम्पर्क में आती है तो इसमें आग लग सकती है। ऐसे में होने वाले धमाके के चलते विमान में लगे आग बुझाने के उपकरण भी काम नहीं कर सकेंगे।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कनाडा स्थित संयुक्त राष्ट्र की संस्था आईसीएओ इस महीने के अंत में इस पर फैसला लेगी। अगर यह खतरनाक सामानों की सूची में लैपटॉप रखती है तो फिर यह अलग-अलग देशों की नियामकों पर निर्भर करता है कि वे लैपटॉप को ले जानें देंगे या नहीं।

भारत को भी इस फैसले का इंतजार है और संभावना है कि वह इस नियम का अनुकरण करेगा। देश में पहले से ही फ्लाइट में लगेज के साथ पावर बैंक और ई-सिगरेट जैसे आइटम पर बैन है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *