किश्तवाड़ में बादल फटने से कई लोगों की मृत्यु से बहुत दुख हुआ : राष्ट्रपति कोविंद

asiakhabar.com | July 28, 2021 | 5:39 pm IST

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव
में बुधवार तड़के बादल फटने की घटना पर बुधवार को दुख जताया और शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त
की। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य में जुटे लोगों के अभियान में सफल होने की कामना भी की।
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से हुए कई लोगों की मृत्यु से बहुत दुख
हुआ। मैं, लापता हुए लोगों के लिए जारी राहत व बचाव कार्यों में सफलता की कामना करता हूं और शोकाकुल
परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।
अधिकारियों ने बताया किदाचन तहसील के होनजार गांव में सुबह करीब साढ़े चार बजे बादल फटने की घटना में
पांच लोगों की मौत हुई है और 12 अन्य घायल हुए हैं। वहीं 25 से अधिक लोग लापता भी हैं। पुलिस, सेना और
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मौके पर एक संयुक्त राहत अभियान चला रहे हैं।
जम्मू में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। जुलाई माह के अंत तक और अधिक बारिश होने का अनुमान
है, जिसके चलते किश्तवाड़ के अधिकारियों ने जलाशयों के निकट रहने वाले और फिसलन वाले क्षेत्रों के लोगों से
सतर्क रहने को कहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *