कोलंबिया (अमेरिका)। कॉलेज की एक छात्रा के अपहरण और हत्या के मामले में दक्षिण
कैरोलिना के एक व्यक्ति को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। 21 वर्षीय छात्रा आरोपी की कार को ‘कैब’ समझकर
उसमें बैठ गई थी। घटना 2019 की है।
न्यायाधीशों ने नथानील रॉलैंड को समांथा जोसफसन की हत्या का दोषी पाया। समांथा मार्च 2019 में कोलंबिया के
फाइव पॉइंट्स एंटरटेनमेंट जिले से लापता हो गई थी।
अभियोजकों ने बताया कि समांथा न्यूजर्सी में रॉबिल्सविले की छात्रा थी और वह रॉलैंड की कार को ‘कैब’ समझकर
उसमें बैठ गई थी। कार में ‘चाइल्डप्रूफ लॉक’ लगा था, जिससे वह उसमें फंस गई। कार में बैठने के बाद से ही
समांथा लापता हो गई थी।
जांचकर्ताओं ने बताया कि समांथा का शव कोलंबिया से 105 किमी दूर मिला था। उस पर चाकू से करीब 120 बार
वार किया गया था।