शोपियां में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन, 13 गांवों की घेराबंदी

asiakhabar.com | October 25, 2017 | 5:23 pm IST

शोपियां। घाटी में आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने और आतंकियों को पकड़ने के मकसद से सुरक्षाबलों ने बुधवार को सुबह शोपियां जिले में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

इस दौरान सुरक्षाबलों ने 13 गांवों में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि इस अभियान में राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल के जवानों के साथ सेना की 62 आरआर, 44 आरआर, 1 आरआर और सीआरपीएफ की 14वीं वाहिनी के जवान हिस्सा ले रहे हैं।

सुरक्षाबलों ने आज तड़के ही शोपियां जिला के सुगन, हेफ, श्रीमाल,नागबल, बारबुग, चित्रीगाम,तुरकवांगन, मलडूरा, केशयु, कडगम, नुले पोशवारी की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया।

संबंधित सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान इन गांवों में आने जाने के सभी रास्ते बंद रखे गए। किसी भी बाहरी व्यक्ति को न भीतर प्रवेश करने दिया जा रहा है और न किसी व्यक्ति को तलाशी वाले इलाके से बाहर आने दिया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *