नई दिल्ली। ताज महल को लेकर विवाद अभी ठंडा हुआ ही है और हुमायूं के मकबरे को लेकर मामला गर्माने लगा है। खबरों के अनुसार शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर मांग की है कि हुमायूं का मकबरा गिरा दिया जाए और उसकी जगह कब्रस्तान के लिए जगह दी जाए।
पत्र में बोर्ड ने कहा है कि दिल्ली मे कब्रिस्तान के लिए जमीन नहीं बची है। क़ब्रिस्तान के लिए जमीन मुहैया कराई जाए। इस पत्र के साथ एक और पत्र भी संलग्न किया है, जिसमें बोर्ड से दिल्ली मे कब्रिस्तान के लिए जमीन दिलाने की मांग की गई है। बोर्ड ने पत्र में कहा है कि हुमायूं का मक़बरा धार्मिक इमारत नहीं, एक कब्र है। उसे राष्ट धरोहर की सूची से हटा कर ध्वस्त किया जाए।
बोर्ड ने कहा है कि हुमायूं के मकबरे की करीब 35 एकड़ जमीन है, उसे कब्रिस्तान के लिए दिया जाए ताकि इस समस्या का समाधान हो।