घर में बैठे-बैठे कर सकेंगे मोबाइल को आधार से लिंक, ऐसा करना होगा

asiakhabar.com | October 25, 2017 | 5:18 pm IST

नई दिल्ली। मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है। यदि आपने 31 दिसंबर से पहले ऐसा नहीं कराया, तो आपका मोबाइल नंबर डिएक्टिवेट हो सकता है। दौड़भाग से बचाने के लिए सरकार ने एक नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है।

ऐसे में आप घर में बैठे-बैठे ही मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकेंगे। जानें आपको क्या करना होगा। हिंदुस्‍तान अखबार की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दूरसंचार मंत्रालय ने घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की रूपरेखा तैयार कर ली है।

जल्द ही इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। घर से ही मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए ‘OTP’ भेजा जाएगा। इसके लिए एक नंबर जारी किया जाएगा। जिसे भी अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना हो, उसे इस पर आधार नंबर मैसेज करना होगा।

इसके बाद आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को भी इसी नंबर पर भेजना होगा। इस नंबर को भेजते ही आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा। फिलहाल मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए टेलिकॉम ऑपरेटर के कियोस्क पर जाना होता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *