नेता की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने निगलीं 100 से ज्‍यादा नींद की गोलियां

asiakhabar.com | October 25, 2017 | 5:16 pm IST

हैदराबाद। एक महिला ने सौ से ज्‍़यादा नींद की गोलियां खाकर आत्‍महत्‍या करने की कोशिश की। ऐसा उसने इसलिए किया क्‍योंकि तेलुगु देशम पार्टी के नेता ने कथित तौर पर उसे प्रताडि़त किया था।

41 वर्षीय यह महिला अस्‍पताल में भर्ती है। उसने गोलियां खाने से पहले व्‍हाट्सऐप ग्रुप पर एक वीडियो भी पोस्‍ट किया था। वीडियो देखते ही एक रिश्‍तेदार तुरंत उसके घर पहुंचे और उसे अस्‍पताल में ले गए।

पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान जहनान तबस्‍सुम के रूप में हुई है। वह राजेंद्र नगर की रहने वाली है। उसने नींद की गोलियां खाकर खुद का वीडियो बनाया और उसे फैमिली ग्रुप में पोस्‍ट कर दिया।

कुछ दिनों पहले तबस्‍सुम ने तेदेपा के नेता सैयद सलीम पर आरोप लगाया था कि उन्‍होंने फेसबुक पर उसके खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट पोस्‍ट किया था। दोनों एक ही सोसायटी में रहते हैं।

विवाद तब बढ़ा जब तबस्‍सुम ने सोसायटी के मेंटेनेंस व अन्‍य शुल्‍क में बढ़ोतरी पर मैनेजमेंट पर सवाल उठाया था।

अपने सेल्‍फी वीडियो में तबस्‍सुम ने कहा कि इस वीडियो को देखने के बाद अब लोग महिलाओं को प्रताडि़त करने से पहले 12 बार सोचने पर मजबूर होंगे।

महिला की छोटी बेटी की शादी होने वाली थी। इस कारण वह चिंतित थी। सोशल मीडिया की वजह से उसका जिंदगी में खलल पड़ने से भी वह आहत थी।

21 अक्‍टूबर को वह मेंटेनेंस शुल्‍क वृद्धि के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची थी।

शिकायत में उसने सोसायटी एसोसिएशन के मेंबर सलीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि सलीम ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि हमने केस दर्ज कर लिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *