आतंकवाद को जड़ से खत्म करे पाक : टिलरसन

asiakhabar.com | October 25, 2017 | 5:13 pm IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान भले ही खुद को आंतकवाद से पीड़ित देश बताता हो, मगर दुनिया में पाक आतंक का सबसे बड़ा अड्डा है। पहली बार पाकिस्तान पहुंचे अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने भी इस मुद्दे पर पाकिस्तान को फटकार लगाई है। रेक्स टिलरसन ने पाकिस्तान से दो टूक शब्दों में आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने को कहा है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान पर आतंकी समूहों को सुरक्षित ठिकाना मुहैया कराने का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया है। इसी तनाव के बीच मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री पाकिस्तान पहुंचे, लेकिन उन्होंने कोई नरमी नहीं दिखाई।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी की सफाई भी बेअसर रही। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्बासी ने कहा कि उनका देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस्लामी आतंकियों के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान ने सकारात्मक परिणाम दिया है।

वॉशिंगटन ने इस्लामाबाद पर अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के आतंकियों की तरफ आंखें मूंदे रहने या उन्हें मदद करने का आरोप लगाया है। ये आतंकी संगठन अफगानिस्तान में हमले करते हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने सहायता में कटौती और पाकिस्तानी अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी।

अफगानिस्तान की औचक यात्रा के दौरान सोमवार को टिलरसन ने संकेत दिया था कि वह आतंकी संगठनों को पाकिस्तान द्धारा दी जा रही पनाह पर रोक लगाने की मांग करेंगे। उन्होंने पाकिस्तान से अपने यहां से तालिबान और अन्य आतंकी संगठनों को मिलने वाली मदद रोकने के लिए कार्रवाई करने को कहा।

पाकिस्तान रवाना होने से पहले टिलरसन ने अपने नीतिगत भाषण में अमेरिका के साथ भारत के बढ़ते रणनीतिक संबंधों और अफगानिस्तान में भारत की बड़ी भूमिका की ट्रंप की पेशकश का उल्लेख किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *