श्रृंगला ने गुतारेस से मुलाकात की, कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई

asiakhabar.com | July 16, 2021 | 5:12 pm IST
View Details

राजीव गोयल

संयुक्त राष्ट्र। भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो
गुतारेस से मुलाकात की और इस दौरान दोनों के बीच अफगानिस्तान और म्यांमा समेत क्षेत्रीय मुद्दों, जलवायु
परिवर्तन, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधार और दुनिया भर में कोविड-19 संबंधी हालात पर चर्चा
हुई।
श्रृंगला इस महीने फ्रांस की अध्यक्षता के तहत सुरक्षा परिषद में उच्च स्तरीय बैठकों में हिस्सा लेने के लिए 14 से
16 जुलाई तक न्यूयॉर्क के आधिकारिक दौरे पर हैं। श्रृंगला का दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब भारत अगस्त
महीने के लिए 15 राष्ट्र वाली शक्तिशाली सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करने की तैयारी कर रहा है।
विदेश सचिव ने बृहस्पतिवार दोपहर को महासचिव से मुलाकात की और उन्हें विश्व निकाय के प्रमुख पद पर दूसरे
कार्यकाल के लिए पुन: नियुक्ति मिलने पर बधाई दी।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘विदेश सचिव ने भारत द्वारा अगस्त माह में सुरक्षा
परिषद की अध्यक्षता के लिहाज से प्राथमिकताओं से महासचिव को अवगत करवाया जिनमें समुद्री सुरक्षा,
शांतिरक्षण और आतंकवाद निरोध के विषय शामिल हैं।’’
इसमें बताया गया, ‘‘अफगानिस्तान और म्यांमा समेत क्षेत्रीय हालात, जलवायु परिवर्तन, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन,
यूएनएससी सुधार और दुनियाभर में कोविड-19 संबंधी हालात को लेकर विचारों का आदान प्रदान हुआ।’’
विज्ञप्ति में बताया गया कि गुतारेस ने कोविड-19 महामारी की हालिया लहर के खिलाफ भारत सरकार और भारत
के लोगों के प्रयासों के प्रति समर्थन जताया। इसमें कहा गया, ‘‘उन्होंने (गुतारेस ने) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में
भारत की सकारात्मक भूमिका की सराहना की और संरा शांतिरक्षण में भारत के अधिक योगदान को भी सराहा।’’
गुतारेस ने अगस्त में मिलने वाली यूएनएससी की अध्यक्षता के लिए भारत को बधाई दी।
इससे पहले श्रृंगला ‘लीबिया में हालात पर’ उच्च स्तरीय सुरक्षा परिषद ब्रीफिंग में शामिल हुए थे। उन्होंने उच्च
स्तरीय बैठकों से इतर फ्रांस के विदेश मंत्री से भी मुलाकात की थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *