रक्षा मंत्रालय के तहत डीआरडीओ ने किए कई काम, नए एप्लीकेशन व उपकरणों का किया निर्माण: राजनाथ सिंह

asiakhabar.com | July 15, 2021 | 5:38 pm IST

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज रक्षा अनुसंधान व विकास संस्थान (डीआरडीओ)
की उपलब्धियों के बारे में बताया। रक्षा मंत्री ने कहा, 'डीआरडीओ ने पिछले कुछ समय में काफी काम किया है। इस
संगठन ने सैन्य उपयोग में आने वाले रोबोट, 'नेत्रा' जैसे एप्लीकेशन, चेस्ट एक्स रे से कोविड का पता लगाने वाले
'आत्मान एआई' जैसे उपकरण विकसित किए हैं।' उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री ने रक्षा विभाग, प्रशासनिक सुधार
और लोक शिकायत विभाग और आईआईटी कानपुर के संयुक्त प्रयासों से निर्मित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर
आधारित शिकायत विश्लेषण आवेदन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने बताया, 'ये महत्वपूर्ण पहल है
जिसमें वैज्ञानिक ज्ञान, टेक्नोलॉजी से हम सिटीजन सेंट्रिक रिफॉर्म्स की ओर आगे बढ़ रहे हैं। जब कोई कर्मचारी
शिकायत सेल में अपनी कोई शिकायत दर्ज करा रहा होता है तो उस समय उसकी उम्मीद एक शिकायत तक ही
नहीं बल्कि उसके लोकतांत्रिक अधिकार से जुड़ जाती है।'


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *