जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फॉफ डु प्लेसिस चोट के चलते अगले छह सप्ताह तक क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे। प्लेसिस को रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी।
प्लेसिस अब इसके चलते बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही दो टी20 मैचों की सीरीज के अलावा घरेलू टी20 टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। उनका लक्ष्य अब 26 दिसंबर से जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले पहले चार दिवसीय टेस्ट मैच के लिए समय रहते फिट होने का रहेगा।
प्लेसिस को तीसरे वनडे में 91 रनों पर रिटायर हर्ट होना पड़ा और वे इसके बाद मैदान में नहीं लौट पाए। वे पारी के 41वें ओवर में दूसरे रन के लिए दौड़ते हुए मैदान पर गिरे और उनकी पीठ के निचले हिस्से में गंभीर चोट लगी।