ह्यूस्टन। भारतीय-अमेरिकी नेहा पारिख को आईटी कंपनी गूगल की सहायक नेविगेशन कंपनी
‘वेज़’ की नई सीईओ बनाया गया है। पारिख यात्रा से जुड़ी वेबसाइट ‘हॉटवायर’ की पूर्व अध्यक्ष हैं।
पारिख (41) नोआम बारडिन की जगह लेंगी जिन्होंने बीते नवंबर में इस्तीफा दे दिया था। पारिख ऑनलाइन
हॉस्पिटैलिटी ब्रांड एक्सपिडिया से भी जुड़ी रह चुकी हैं।
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘नेहा वेज़ की अगुवाई करेंगी और उनका पूरा ध्यान हमारे जुनूनी समुदाय और
सर्वश्रेष्ठ उत्पादों पर रहेगा।’’
वेज़ के 185 से अधिक देशों में मासिक 14 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं जो हर महीने 24 अरब मील से अधिक
यात्रा करते हैं।
यह ऐप 56 भाषाओं में निर्देश देती है और इसमें 500 से ज्यादा लोग कार्यरत हैं। यह इजराइल की कंपनी है।
पारिख ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘मेरे करियर में ग्राहकों पर ध्यान सबसे महत्वपूर्ण है। ग्राहकों को सर्वप्रथम मानने
वाली कंपनी के साथ जुड़कर मुझे प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।’’
वेज़ की स्थापना 2008 में इजराइल में हुई थी। इसका 2013 में गूगल ने अधिग्रहण कर लिया था।