आदित्य सोनार
मुंबई। कोविड महामारी के दौरान बॉलिवुड सितारों से लेकर टीवी कलाकारों ने लोगों की मदद
की है। सोनू सूद, सलमान खान के बाद ऐक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने थिअटर वर्कर्स के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।
अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टिस्का करीब 1500 चावल बांटती नजर आ रही हैं।
टिस्का ने कहा, 'कोरोनावायरस के कारण सभी थिएटर बंद हैं। लगभग डेढ़ साल हो गया है। सिंगल स्क्रीन थिएटरों
को इसका सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। इन मुश्किल वाली घड़ी में सभी थिएटर वर्कर्स की मदद के लिए
हमें आगे आना चाहिए।'
टिस्का चोपड़ा ने खासकर उन लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया हैं और जिनके पास कमाई का कोई साधन नहीं
है। सोनू सूद, सलमान खान, सारा अली खान सहित कई बॉलिवुड सेलेब्स ने जहां एक ओर कोरोना काल में लोगों
के लिए मसीहा बनकर सामने आए, वहीं कॉरियोग्रफर राघव जुयाल भी उत्तराखंड में लोगों की मदद कर सबकें दिलों
पर राज कर रहे हैं।