बांग्लादेश की भारत से लगती सीमा के इलाकों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े

asiakhabar.com | July 1, 2021 | 4:43 pm IST
View Details

ढाका। बांग्लादेश की भारत से लगती सीमा के निकट के स्थानों पर कोरोना वायरस संक्रमण
के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इलाके के सरकारी राजशाही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वायरस के डेल्टा स्वरूप
से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है। संक्रमण से अस्पताल में 300 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है।
राजशाही जिले के मुख्य शहर में सरकारी अस्पताल में मंगलवार को संक्रमण के 450 से अधिक मरीजों को भर्ती
किया गया था। इसी अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग मरीज के बेटे शाहीनुल इस्लाम ने कहा, ‘‘ गांव के अन्य लोग
हमसे डर रहे हैं। वे हमसे बात तक नहीं कर रहे हैं। जब वे हमें सड़क पर देखते हैं तो रास्ता बदल लेते हैं। हम
बहुत तकलीफ से गुजर रहे हैं।’’
देश भर में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और अस्पताल में मरीजों की भीड़ है। हालात देखते हुए बृहस्पतिवार से
देश में कड़ा लॉकडाउन लागू किया गया है।
सरकार के महामारी, रोग नियंत्रण एवं शोध संस्थान के एक मुख्य शोध अधिकारी एस एम आलमगीर ने कहा,‘‘
अगर लोगों ने स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया और अगर वे घरों में नहीं रहे तो संक्रमण की यह लहर
बांग्लादेश में तबाही ला सकती है। यह संक्रमण तेजी से फैलता है और इससे अधिक लोग अपनी जान गंवा सकते
हैं।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *