नई दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह
से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को 31 जुलाई तक और आगे बढ़ा दिया गया।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि हालांकि, चुनिंदा मार्गों पर संबंधित प्राधिकारियों द्वारा
मंजूरी के आधार पर निर्धारित उड़ानों को अनुमति दी जा सकती है।
देश में कोविड-19 महामारी की वजह से 23 मार्च, 2020 से ही निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवा निलंबित है लेकिन
मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है। वहीं सुरक्षित ‘एयर
बबल’ व्यवस्था के जरिए चुनिंदा देशों के साथ जुलाई, 2020 से परिचालन हो रहा है।
भारत का अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस समेत कई देशों के साथ एयर बबल
करार है। इसके तहत दो देशों के बीच एयर बबल समझौते से विमानों का परिचालन एयरलाइन कंपनियां कर
सकती हैं।
डीजीसीए के परिपत्र में कहा गया कि यह निलंबन अंतरराष्ट्रीय मालवाहक अभियान और अनुमति प्राप्त उड़ानों के
संचालन पर प्रभाव नहीं डालता है।