मोदी वैक्सीन बोल विपक्ष ने उठाए सवाल, अब टीके के लिए चिल्ला रहे : जेपी नड्डा

asiakhabar.com | June 4, 2021 | 4:49 pm IST

राजीव गोयल

नई दिल्ली। मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी
क्षेत्र में रविवार को सेवा ही संगठन के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भाजपा
कार्यकर्ताओं से बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को विपक्ष पर जमकर निशाना
साधा। नड्डा ने वैक्सीन के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि उन्होंने ही टीके को मोदी वैक्सीन बताया था
और अब इसके लिए चिल्ला रहे हैं।
उन्होंने विपक्षी दलों पर डिजिटल माध्यमों से कार्यक्रम करने का आरोप लगाया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी
नड्डा ने कहा, ''विपक्ष ने मोदी वैक्सीन बताते हुए सवाल उठाए और सरकार का मनोबल तोड़ने की कोशिश की।
लेकिन अब वे वैक्सीन के लिए चिल्ला रहे हैं।'' कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद गौतम
गंभीर, प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार, शाहदरा जिला के प्रभारी पंकज जैन
और जिलाध्यक्ष राम किशोर शर्मा भी उपस्थित रहे।
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि दो कंपनियों से अब तक 13 कंपनियों को कोरोना रोधी वैक्सीन बनाने की अनुमति दी
जा चुकी है। जल्द ही 19 कंपनियां ऐसा करेंगी। महीने में 1.3 करोड़ वैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक अक्टूबर
तक 10 करोड़ वैक्सीन हर महीने बनाना शुरू कर देगी। मालूम हो कि भारत बायोटेक कोरोना के खिलाफ जारी
लड़ाई में देसी वैक्सीन कोवैक्सिन का निर्माण कर रही है। नड्डा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, ''बीजेपी
कार्यकर्ता कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच राहत कार्य कर रहे हैं, जबकि विपक्षी दल पृथक-वास में चले गए हैं।
सभी बीजेपी सांसद, मंत्री और विधायक सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर कम से कम दो गांवों में लोगों
की सेवा करेंगे।''
नड्डा ने एनडीए सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता कोविड-19 के दौरान लोगों के साथ
खड़े हैं, जबकि विपक्षी नेता केवल डिजिटल संवाददाता सम्मेलनों में नजर आते हैं। वहीं, नड्डा ने यह भी दावा
किया कि पिछले सात साल के दौरान ना सिर्फ देश का आत्मविश्वास जागा बल्कि गांव के गरीबों ओर वंचितों को
पहली बार एहसास हुआ कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार है। नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और
एनडीए परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दीं ओर कहा कि बीजेपी आज के दिन को सेवा दिवस के रूप में
मनाएगी और इस दौरान उसके कार्यकर्ता एक लाख गांवों में सेवा कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशवासियों ने चुनौतियों का डटकर सामना किया। उनके मार्गदर्शन में
भारत का आत्मविश्वास जागा, आत्मनिर्भर भारत की राह बनी है और देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित
व वंचित को पहली बार यह अहसास हुआ है कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार है।'' बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि
कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर भारतीय की चिंता करते हुए तुरंत राहत पैकेज घोषित किए।
उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र, संगठन व सभी से जरूरतमंदों की मदद करने के प्रधानमंत्री के आह्वान पर भाजपा
ने ''सेवा ही संगठन के मंत्र को आत्मसात किया और संकट काल में करोड़ों लोगों तक मदद पहुंचाई। मालूम हो कि

23 मई 2019 में लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे। बीजेपी ने 303 सीटें जीतकर जनादेश हासिल किया और
नरेंद्र मोदी ने 30 मई को लगातार दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता संकटकाल में कोरोना योद्धा के रूप में जनसेवा
में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार इस संकट से निपटने के लिए हर क्षेत्र में पूरी तरह से
विफल साबित हुई है। ऐसे समय में जब सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग खड़ी हुई तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने
भोजन बांटने, राशन किट देने, दवाइयां और चिकित्सकीय उपकरण देने का काम किया और लाखों लोगों को लाभ
पहुंचाई। सेवा ही संगठन का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
गौतम गंभीर ने कहा कि मुश्किलों में ही व्यक्ति और संगठन की पहचान होती है। संकटकाल में भाजपा ने हर क्षेत्र
में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जन सेवा का कार्य किया। इस संकट काल में भी जो लोग राजनीति करने में जुटे
हैं यह उनकी भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय संकटों से भरा हो सकता है और हमें उसी के
अनुरूप एकजुट होकर जन सेवा करनी होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *