नई दिल्ली। ब्राजील और इंग्लैंड के बीच 25 अक्टूबर को होने वाला अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप सेमीफाइनल खराब मैदान की वजह से गुवाहाटी की बजाय अब कोलकाता में खेला जाएगा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार यह मुकाबला असम की राजधानी गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेला जाना था। दोनों टीमें भी इसके लिए गुवाहाटी पहुंच गई, लेकिन आयोजकों ने मैदान की खराब स्थिति को देखते हुए अंतिम समय में इसे कोलकाता में कराने का निर्णय लिया।
फीफा के बयान में कहा गया कि लगातार हो रही वर्षा के चलते गुवाहाटी के मैदान की स्थिति खराब हो गई है, इस वजह से इस मैच को अब कोलकाता में कराने का निर्णय लिया गया। यह मैच अब 25 अक्टूबर को शाम 5 बजे कोलकाता के युवा भारती क्रीड़ांगण में खेला जाएगा।
दोनों टीमें इस मैच के लिए गुवाहाटी पहुंच गई थी और सोमवार शाम को उनका ट्रेनिंग का शेड्यूल था। यहां शनिवार को घाना और माली के बीच पूरा क्वार्टर फाइनल मैच बारिश में खेला गया और इस दौरान मैदान की हालत दयनीय हो गई।
25 अक्टूबर को ही दूसरा सेमीफाइनल नवी मुंबई में स्पेन और माली के बीच खेला जाएगा।