नई दिल्ली। अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन ने मंगलवार को कहा कि वह 3,604
करोड़ रुपये में डीवीआर राजू और उनके परिवार से गंगावरम पोर्ट लिमिटेड (जीपीएल) में नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल
करेगी। इस सौदे के बाद जीपीएल में अडाणी पोर्ट की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 89.6 प्रतिशत हो जाएगी। जीपीएल
आंध्र प्रदेश के उत्तरी हिस्से में विशाखापट्टनम बंदरगाह के बगल में है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘अडाणी
समूह की प्रमुख शाखा अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) गंगावरम पोर्ट लिमिटेड में डीवीएस
राजू और उनके परिवार की 58.1 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर रही है।’’ अधिग्रहण की कीमत 3,604
करोड़ रुपये है। एपीएसईजेड ने तीन मार्च 2021 को जीपीएल में वारबर्ग पिंकस की 31.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल
करने की घोषणा की थी और ताजा अधिग्रहण के बाद जपीएल में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 89.6 प्रतिशत हो
जाएगी। अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने ट्वीट किया, ‘‘बंदरगाह भविष्य को आकार देने में प्रमुख भूमिका
निभाते हैं। गंगावरम पोर्ट में एपीएसईजेट के 89.6 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने से अडाणी समूह पूरे भारत में
अपनी कार्गो पहुंच को बढ़ाएगा। भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बंदरगाह विकासकर्ता और परिचालक के रूप में,
हम भारत और आंध्र प्रदेश के औद्योगीकरण में तेजी लाएंगे।’’