संयोग गुप्ता
गुमराह मत कीजिए, अच्छी सलाह व राह दीजिए।मगर देखा गया है कि आजकल लोग अच्छी सलाह व राह तो
नहीं देते पर गुमराह जरुर करते है।बीमार मानसिकता से ग्रस्त फितरती व अल्पज्ञानी लोग ऐसे कारनामें करते
है।अगर आप किसी को अच्छी सलाह नहीं दे सकते तो किसी को गुमराह करने का दुस्साहस व घटिया हरकते मत
कीजिए।आज प्रत्येक आदमी उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुका है।हर चीज को समझता है । अक्सर लोगों को भ्रम हो
जाता है कि अगर हमने अच्छी राह दे दी तो यह लोग आगे बढ़ जाएगें और हमारे नालायक व पैसे के बल पर पास
हुए नकलची बच्चे पीछे रह जाएगें।अगर आप किसी गरीब के बच्चे केा सही राह देगें तो वह ताउम्र अहसान मानेगा
कि फंला आदमी ने उसे राह दिखाई थी।कहते है कि किसी का अच्छा करने के लिए बडा़ कलेजा चाहिए।समय≤ पर
ऐसे उदाहरण मिलते रहते है।गांव के एक गरीब बच्चे ने एक उच्च शिक्षा प्राप्त व्यक्ति से बात की कि वह
एमएससी की परीक्षा देना चाहता है मगर उसने उस गरीब की सहायता तो नहीं की बल्कि उल्टा गुमराह किया कि
इसके लिए कोचिंग लेनी पड़ती है तुम कहां से मंहगी कोचिंग लोगें।वह निराश होकर घर लौट गया।दूसरे दिन उसे
एक आदमी मिला जो इलाके का समाजसेवक था सदा लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहता था के पास गया और
सलाह मश्विरा किया।समाज सेवक ने अगले दिन साईबर कैफे जाकर उस बच्चे का फार्म भर दिया और बाजार से
परीक्षा के लिए किताबे भी खरीद कर दे दी।बच्चे ने रात दिन मेहनत की और परी़क्षा में प्रथम श्रेणी में पास हो
गया और उसका नंबर सरकारी कालेज में पड़ गया।पड़ोसी का लड़का फेल हो गया। जब उसके पड़ोसी को पता चला
तो उसका सिर चकरा गया कि मैने तो इसे गुमराह कर दिया था। अगर उसके पड़ोसी ने उसकी मदद की होती तो
कितनी खुशी होती।समय निकल गया उसने एमएससी की डिग्री हासिल कर ली और नौकरी पर लग गया।एक बार
परिवार वालों ने एक ज्योतिषी से अपने बच्चे का भविष्य पूछा तो ज्योतिषी कहने लगा की इसके भाग्य में शिक्षा
ही नहीे है यह आगे नहीं पढ़ सकता बच्चे ने ज्योतिषी की बातो पर घ्यान नहीं दिया और दिनरात एमटी परीक्षा की
तैयारी करने लगा। उसने प्रथम रैंक मंेस्थान हासिल किया और प्रथम श्रेणी में ही डाक्टर की डिग्री प्राप्त करके
सरकारी अस्पताल में सेवारत हो गया।वह हार्ट स्पेश्लिश्ट बन गया था। समय बलवान होता है।एक बार ज्योतिषी
बहुत ही बीमार हो गया उसे दिल का दौरा पड़ा ।जब उसके बच्चे ने उस डाक्टर को बताया कि पिता जी को दौरा
पड़ा है तो डाक्टर रात को ही 100 किलोमीटर का सफर करके उसके इलाज के लिए आ गया उसने दिनरात उसका
इलाज किया और वह पूरी तरह स्वस्थ हो गया।डाक्टर के भरसक प्रयास से उस ज्योतिषी
को जीवन दान मिला था। वह पश्चाताप कर रहा था कि मैने तुमको गुमराह किया था तुमहारे भाग्य में शिक्षा नहीं
है।मैने जानबूझ कर तुमको गुमराह किया था कि तुम आगे मत बढ़ सको।आज मुझें मेरी करनी का फल मिल गया
है। आज तक उस बात का दुख है कि मैंने प्रतिभा केा उभरने से रोका था।ऐसे लोगों को इस धरा पर रहने का कोई
हक नहीं है।जो प्रतिभाओं का हनन करते है।सूरज केा निकलने से कोई नहीं रोक सकता।समाज में ऐसे लोग घातक
होते है जा अपने निजी स्वार्थौ की खातिर ऐसे घटिया कर्म करतें है। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं
होती।प्रतिभावान का एक स्वाभिमान होता है। यह एक अटल सत्य है।आज उभरती प्रतिभा को दबाया जाता है
ईमानदार व सच्चे मानव की कभी हार नहीं होती।प्रतिभा कभी नहीं मरती।प्रतिभाएं सदैव अमर रहती है।प्रतिभावान
कभी किसी के तलवे नहीं चाटते।मेहनत करके अपना लक्ष्य हासिल करते है।जीहजूरी करके पद हासिल करने वाले
गुलामी की जंजीरों से बाहर नहीं निकल सकते जबकि एक प्रतिभावान किसी का गुलाम नहीं होता।साम,दाम,दंड,भेद
जैसी नापाक नीतियां अपनाकर सफल हुए लोग कब तक सफल होंगें एक दिन जरुर धराशायी होगें।आज प्रतिभावान
जो छल-कपट से कोसों दूर है उन्हे दबाया जा रहा है।उत्पीड़न किया जा रहा है।मगर कहते है सदा किसी की नहीं
चलती।।आज ईमानदार लोगों की कद्र नहीं है जबकि बेईमानों को पूजा जा रहा है मगर यह सर्वमान्य है कि हमेशा
ईमानदारी की जीत हुई है बेईमानी औंधे मंुह गिरी है।बेइमानी की सदा हार हुई है।मानव आज मानव से नफरत
कर रहा है।दूसरों का बुरा कर रहा है उनके जीवन में अन्धकार कर रहा है पर अगर खुदा को रोशनी होे मंजूर तो
आंधियों में भी चिराग जलते हेंैै।आज हालात ऐसे हैं कि लोग
अपने निजि स्वार्थो के लिए दूसरों को नुक्सान पहुचाने से भी नहीं चुकते जब अल्लाह की आंधी जुल्मों के खिलाफ
चलती है तो पापियों का सर्वनाश होता है। चिथड़े उड़ जातें है उस फितरती मानव के जो नराधम बन कर प्रतिभओं
का दमन करता है। किसी को छोटा नहीं समझना चाहिए हर आदमी से समानता का व्यवहार करना चाहिए।कभी
भी भेदभाव नहीं करना चाहिए।वक्त बदलते देर नहीं लगती।।आदमी को किसी के साथ भी धोखा नहीं करना
चाहिए।किसी के साथ विश्वासघात नहीं करना चाहिए।क्योंकि एक बार विश्वास टूट जाता तो फिर से
कायम कर पाना मुश्किल हो जाता है।ऐसे मानव का जीवन व्यर्थ है जो दूसरों को दुख देता है।गरीब आदमी को
कभी नहीं सताना चाहिए अगर गरीब की बददुआ लग जाए तो बड़े से बड़ा धराशायी हो जाता है।गुमराह करना बहुत
ही संगीन कर्म है।राह दियाओगे तो एक मिशाल कायम होगी।मंजिल मिल ही जाती है समय लगता है।राह दिखाईए
किसी के सपनों को चकनाचूर मत किजिए अच्छी व नेक सलाह दीजिए। दुनिया में ऐसे लोगों का जीवन निरर्थक है
जो किसी का अच्छा नहीं कर सकते तो बुरा भी मत करो।कर्म अपने-अपने है।भाग्य अपना-अपना है।प्रतिभा को कोई
चुरा नहीं सकता।दुनिया में ऐसी कोई शक्ति नहीं है जो इंसान को गिरा सके इंसान द्वारा ही इंसान को गिराया
जाता है।मानव को ऐसे नीच कर्म छोड़ देने चाहिए।हर आदमी में प्रतिभा होती है।प्रतिभओं को मत रोको यह बहुत
ही अक्षम्य अपराध होता है।नीच हरकतों का त्याग कर देना चाहिए। मानव को एकजुट होकर हर मानव का
सहायता करनी चाहिए,।जीवन सफल हो जाएगा ईमानदार व सच्चे मानव की कभी हार नहीं होती।प्रतिभा कभी नहीं
मरती।प्रतिभाएं सदैव अमर रहती है।