अरुणाचल प्रदेश में गत तीन दिन में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं

asiakhabar.com | March 14, 2021 | 4:10 pm IST
View Details

संजय चौधरी

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में गत तीन दिन में कोविड-19 का एक भी नया मामला
सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि
राज्य में अबतक कोविड-19 के कुल 16,840 मामले सामने आए हैं।
राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि शनिवार को एक और मरीज
कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुआ जिसे मिलाकर अबतक 16,781 मरीज इस महामारी को मात दे
चुके हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 99.64 प्रतिशत है।
डॉ.जाम्पा ने बताया कि इस समय अरुणाचल प्रदेश में तीन उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें दो मरीज तिरप
जिले में जबकि एक मरीज चांगलांग जिले का है।
राज्य में अबतक 56 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक 4,09,993 नमूनों की कोविड-19 जांच हुई है जिनमें से 204 नमूनों
की जांच शनिवार को की गई।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.डिमोंग पाडुंग ने बताया कि अबतक राज्य में 52,388 लोगों का टीकाकरण
हुआ है जिनमें से 1,313 लोगों को शनिवार को टीके की खुराक दी गई।

कोरोना वायरस : भारत में संक्रमण के 25,320 नए मामले, बीते 84 दिनों में सर्वाधिक संख्या, 44 दिन
के अंतराल के बाद सबसे अधिक मौतें
नई दिल्ली, 14 मार्च (वेबवार्ता)। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 25,320 नए मामले
सामने आए, जो पिछले 84 दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है।
इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,59,048 हो गई है।
इससे पहले 20 दिसंबर को संक्रमण के 26,624 नए मामले सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कारण
रविवार को 161 लोगों की मौत हो गई, जो पिछले 44 दिन में सर्वाधिक मृतक संख्या है। देश में संक्रमण
के कारण अब तक कुल 1,58,607 लोगों की मौत हो चुकी है।
Read More News: बसपा विधायक रामबाई की मुश्किलें बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी पति गोविंद सिंह
को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए, राज्य सरकार को लगाई फटकार
मंत्रालय ने बताया कि देश में 2,10,544 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल संक्रमितों का 1.85 प्रतिशत है। देश
में लोगों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को 96.82 प्रतिशत थी, जो रविवार को गिरकर 96.75 प्रतिशत
हो गई।
आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,09,89,897 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.40 प्रतिशत
बनी हुई है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच
सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर
को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19
दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 13 मार्च तक 22,67,03,641
नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 8,64,368 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

रविवार को जिन 161 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र के 88, पंजाब के 22 और केरल के 12
लोग शामिल हैं।
Read More News:कॉलेज की छात्रा से चलती कार में दुष्कर्म, दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा, रेप का
वीडियो बनाकर आरोपी युवक ने किया ब्लैकमेल
देश में संक्रमण से अब तक 1,58,607 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 52,811,
तमिलनाडु में 12,543, कर्नाटक में 12,387, दिल्ली में 10,939, पश्चिम बंगाल में 10,288, उत्तर प्रदेश में
8,745 और आंध्र प्रदेश में 7,182 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा
मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान
किया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *