शीर्ष सैन्य अधिकारियों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री, जवान भी करेंगे शिरकत

asiakhabar.com | March 4, 2021 | 5:22 pm IST

संजय चौधरी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को गुजरात के केवड़िया में शीर्ष सैन्य
अधिकारियों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में पहली बार जवान और जूनियर कमीशन
अधिकारी (जेसीओ) भी शिरकत करेंगे।
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को आरंभ हुए इस तीन दिवसीय सम्मेलन में जवान और
जेसीओ मानव संसाधन से जुड़े विषयों पर विशिष्ट सत्रों में भाग लेंगे।
इस सम्मेलन में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत, थल सेना अध्यक्ष एम एम नरवणे, वायु सेना प्रमुख
आर के एस भदौरिया, नौ सेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और रक्षा मंत्रालय तथा सशस्त्र बलों के वरिष्ठ
अधिकारी भी शिरकत करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मेलन के आखिरी दिन अपना संबोधन दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सम्मेलन में भाग लेंगे।
शीर्ष सैन्य अधिकारियों का यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में
सेनाओं के पीछे हटने को लेकर लगातार बातचीत जारी हैं।
गत वर्ष पांच मई को भारत और चीनी सेनाओं के बीच सीमा को लेकर गतिरोध आरंभ हुआ था। इसी साल 11
फरवरी को राजनाथ सिंह ने संसद में घोषणा की थी कि भारत और चीन सेनाओं को चरणबद्ध तरीके से पीछे
हटाने पर सहमत हो गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *