कोरोना के नए स्ट्रेन ने बढ़ाई चिंता, विदेश से आने वालों के लिए नए दिशानिर्देश जारी, 22 से लागू होंगे नए नियम

asiakhabar.com | February 18, 2021 | 6:01 pm IST

अर्पित गुप्ता

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए रूपों के संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने
विदेशी यात्रियों को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस मद्देनजर बुधवार को विदेश से आने वाले लोगों के
लिए नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। बताया गया कि यह नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) 22 फरवरी
की रात 23 बजकर 59 मिनट से आगामी आदेश आने तक लागू रहेगी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि कई देशों में सॉर्स-सीओवी-2 के नए स्वरूपों का संक्रमण फैलने के
मद्देनजर, नागर विमानन मंत्रालय ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श के बाद
विदेशों से आने वाले लोगों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। ब्रिटेन, यूरोप और पश्चिम एशिया से आने
वाली उड़ानों से आ रहे सभी यात्रियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। सरकार ने 28 फरवरी तक
निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया है।
नए दिशानिर्देशानुसार ब्रिटेन, यूरोप और पश्चिम एशिया से आ रहे यात्रियों के अलावा अन्य देशों से आने वाले
यात्रियों को अपनी तय यात्रा से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर स्व-घोषणा पत्र भरना होगा और कोविड-19 से
संक्रमित नहीं होने की रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। परिवार के किसी व्यक्ति की मौत के कारण भारत आ रहे
यात्रियों को इससे छूट दी जाएगी, लेकिन इस छूट के लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन देना होगा।
मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन, यूरोप और पश्चिम एशिया से आने वाले यात्रियों को भी इन दिशानिर्देशों का पालन
करना होगा, लेकिन उनके लिए जांच और उन्हें पृथक रखने संबंधी दिशानिर्देश अलग से जारी किए गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *