दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज की

asiakhabar.com | February 18, 2021 | 5:51 pm IST

एजेंसी

जोहानिसबर्ग। आस्ट्रेलिया के कोविड-19 के कारण तीन टेस्ट मैचों के लिये दक्षिण
अफ्रीकी दौरा स्थगित करने के बाद अब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
(आईसीसी) के पास आधिकारिक शिकायत दर्ज की है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इस महीने के शुरू में अपनी टीम
का दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित कर दिया था। उसने देश में कोविड-19 के नये मामलों के कारण ‘स्वास्थ्य
और सुरक्षा जोखिम’ का हवाला दिया था। इससे आस्ट्रेलिया की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के
फाइनल में पहुंचने की राह भी मुश्किल हो गयी। सीएसए ने दौरा स्थगित करने के लिये क्रिकेट आस्ट्रेलिया की
आलोचना की और कहा कि यह बेहद निराशाजनक है और इससे उन्हें ‘गंभीर वित्तीय नुकसान’ होगा। उसने अब
आईसीसी के विवाद निवारण विभाग में इसकी शिकायत दर्ज की है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार
सीएसए के कार्यवाहक सीईओ फोलेत्सी मोसेकी ने आईसीसी को पत्र लिखकर उससे इस पर गौर करने के लिये
कहा है कि डबल्यूटीसी की शर्तों के अनुसार क्रिकेट आस्ट्रेलिया का फैसला स्वीकार्य है या अस्वीकार्य विशेषकर
तब जबकि इस श्रृंखला को डब्ल्यूटीसी की 30 अप्रैल 2021 को समाप्त होने वाली समयसीमा तक आयोजित
नहीं किया जा सकता है। सीएसए चाहता है कि विश्व क्रिकेट की संचालन संस्था दक्षिण अफ्रीका में स्वास्थ्य
स्थिति का आकलन करके तय करे कि कहीं आस्ट्रेलिया ने दौरा स्थगित करके भविष्य के दौरा कार्यक्रम
(एफटीपी) का उल्लंघन तो नहीं किया। आईसीसी की एफटीपी की शर्तों के अनुसार सदस्य देशों को सरकारी
निर्देशों सहित विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करना होता है। यह पहला अवसर
नहीं है जबकि क्रिकेट खेलने वाले किसी देश ने कोई दौरा रद्द किया हो। इससे पहले 2007 में आस्ट्रेलिया ने
अपनी सरकार की सलाह पर राजनीतिक आधार पर जिम्बाब्वे का दौरा नहीं किया था। भारत और पाकिस्तान
के बीच तनाव के कारण भारतीय टीम ने 2008 में पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *